Chinese App in India: भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने चीन से जुड़े 52 मोबाइल ऐप्स को लेकर चिंता जाहिर की है.


Chinese Apps in India: भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने चीन से जुड़े 52 मोबाइल ऐप्स को लेकर चिंता जाहिर की है. एजेंसियों ने सरकार से कहा है कि ये ऐप्स व्यापक स्तर पर यूजर्स का डाटा चीन भेज रही हैं. ऐसे में सरकार या तो इन ऐप्स को ब्लॉक कर दे या फिर यूर्जस को सलाह दे कि वे इन ऐप्स का इस्तेमाल न करें. क्योंकि इनका इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है

पहले कंप्यूटर का आविष्कार कब और किसने किया?


खुफिया एजेंसियों ने इन ऐप्स की सूची सरकार को भेजी है. इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप Zoom, शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok के अलावे UC browser, Xender, SHAREit और Clean-master भी शामिल हैं.|  इंटरनेट कैसे बनता है?

सरकारी सूत्रों के हवाले से मीडिया में आई खबर में कहा गया है  खुफिया एजेंसियों की इन चिंताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने भी समर्थन किया है. सुरक्षा परिषद सचिवालय का भी मानना है कि ये ऐप्स देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं
ऐसे में अभी उम्मीद की जा रही है कि सरकार इन ऐप्स को बैन करने या इसके लेकर एडवायजरी जारी करने का फैसला ले सकती है. | WhatsApp के 6 जबरदस्‍त Tips And Tricks

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार की रात में दोनों देशों की सेना के बीच हुए संघर्ष  में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. इसमें एक कर्नल भी शामिल थे. इसके बाद से ही देश में चीन को लेकर आक्रोश का माहौल है.  चीन के समानों के बहिष्कार का अभियान चलाया जा रहा है.