तेज धमाके से दहल उठा इलाका चटक गये शीशे
जलालपुर | दरअसल, अपराह्न करीब 11.00 बजे अचानक आई धमाके की आवाज से हर कोई सहम गया। धमाके की आवाज तेज थी की जमीन हिलने लगी दुकान , घर व् कार्यालय में लगे शीशे चटक गए यही नही तेज रफ़्तार से जा रही बाइक सावर सडक पर गिर गये इस दौरान कुछ लोगों ने आकाश में विमान देखा, जो 1200 सौ किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को क्रॉस कर आगे बढ़ा था। यानी आवाज की गति को पार करते हुए साउंड बैरियर ब्रेक किया। इससे सुपर सोनिक बूम कहा जाता है | तेज धमाके की आवाज जलालपुर, मालीपुर ,परुइया आश्रम ,नेवादा ,और अन्य क्षेत्र में सुनाई दी।
0 Comments